how to start import export business in india in hindi
how to start import export business in india in hindi l भारत में आयात निर्यात व्यवसाय कैसे शुरू करें हिंदी में अपनी डाइट में हम जो कुछ चीजें यूज करते हैं उनमें से ढेर सारी चीजें बाहर के देशों से इंपोर्ट होती है l और कई चीज़ें बाहर भी एक्सपोर्ट होती है तेल अनाज फर्नीचर मसाले गाड़ियां मोबाइल फोन कपड़े इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और जूते जैसी हजारों चीज़ें हैं जिनका एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बिजनस होता है , और इसे देश की इकोनॉमी फल-फूल रही होती है तो ऐसा हो सकता है कि आपके आस पास ऐसे लोग हो जो एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का काम करते हैं और उन्हें देखकर आपको भी एहसास होता होगा कि इस प्रोसेस में जाया जा सकता है या आपने मन बना लिया है कि करेंगे तो एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का बिजनेस ही करेंगे और कैसे करेंगे क्या तरीके हैं , क्या प्रोसेस है , और किस तरीके से इसकी शुरुआत होगी इन सभी जरूरी सवालों का जवाब आपको इस लेख में मिल जाएगा I इंडियन एक्सपोर्ट इंपोर्ट मार्केट की बात करें तो वह डॉलर का कारोबार है l हालांकि कोरोना और लोगों की वजह से एक्सपोर्ट इंपोर्ट के बिजनेस पर बुरा असर पड़ा था लेकिन फिरसे चीजें बेहतर हु...