What Is Digital Marketing In Hindi
What Is Digital Marketing In Hindi / डिजिटल मार्केटिंग क्या है हिंदी
Digital Marketing In Hindi
डिजीटल मार्केटिंग खोलने के लिए आपको क्या करना होगा ?/What you need to do to open digital marketing
इंडिया में जबसे इंटरनेट सस्ता हुआ है । और लोगों में इंटरनेट पहुंचा है ।
लोग काफी टाईम मोबाईल या कंम्पयूटर पर बिताते है । यही वजह है कि डिजीटल मार्केटिंग का टेंड बडा है । इसमें जॉब के साथ - साथ बिजनेस का भी बडा स्कोप है। आजकल बढ़े - बढे ब्रैंड के साथ साथ छोटे छोटे बिजनेस में और छोटे कंपनीया में भी डिजीटल मार्केटिंग के जरीए अपना कस्टमर बढ़ा रहे है। क्यों के अखबार रेडिओ , टीवी भले ही कोही उपभोग कर रहा हो लेकीन न मोबाईल सबके पास है । और इंटरनेट भी युझ कर रहे है ।
डिजीटल मार्केटिंग खोलने के लिए आपको क्या करना होगा ?/What you need to do to open digital marketing
डिजिटल मार्केटिंग में करियर खोलने के लिए, आपको इन चरणों पर विचार करना चाहिए:
1) एजुकेशनल फाउंडेशन 2) एक विशेषज्ञता चुनें 3) व्यावहारिक अनुभव 4) एक पोर्टफोलियो बनाएं 5) नेटवर्किंग 6) नौकरी खोज 7) अपडेट रहें 8) अनुकूलन क्षमता 9) विश्लेषणात्मक कौशल 10) संचार कौशल 11) रचनात्मकता 12) ग्राहक प्रबंधन
* एजुकेशनल फाउंडेशन: डिजिटल मार्केटिंग अवधारणाओं की ठोस समझ हासिल करके शुरुआत करें। आप इसे ऑनलाइन पाठ्यक्रमों, प्रमाणपत्रों या मार्केटिंग में औपचारिक शिक्षा के माध्यम से कर सकते हैं।
* एक विशेषज्ञता चुनें: डिजिटल मार्केटिंग में एसीईओ, सोशल मीडिया, कंटेंट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग और बहुत कुछ जैसे विभिन्न पहलू हैं। ऐसा क्षेत्र चुनें जिसमें आपकी रुचि हो और उसमें निपुण बनें।
* व्यावहारिक अनुभव: व्यावहारिक अनुभव महत्वपूर्ण है। वास्तविक दुनिया का अनुभव प्राप्त करने के लिए अपने स्वयं के ब्लॉग या सोशल मीडिया प्रोफाइल को प्रबंधित करना, या गैर-लाभकारी संगठनों के लिए स्वयंसेवक बनना शुरू करें।
* एक पोर्टफोलियो बनाएं: जैसे-जैसे आप अनुभव प्राप्त करते हैं, अपने काम का एक पोर्टफ़ोलियो संकलित करें। इसमें अभियान परिणाम, सामग्री नमूने या आपके द्वारा अनुकूलित की गई वेबसाइटें शामिल हो सकती हैं।
प्रमाणपत्र: Google विज्ञापन, फेसबुक ब्लूप्रिंट, या हबस्पॉट इनबाउंड मार्केटिंग जैसे उद्योग-मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र प्राप्त करने पर विचार करें।
* नेटवर्किंग: उद्योग कार्यक्रमों, वेबिनार में भाग लें और क्षेत्र के पेशेवरों से जुड़ने के लिए डिजिटल मार्केटिंग समुदायों से जुड़ें।
* नौकरी खोज: डिजिटल मार्केटिंग सहायक, सोशल मीडिया समन्वयक, या एसीईओ विशेषज्ञ जैसे प्रवेश स्तर के डिजिटल मार्केटिंग पदों के लिए आवेदन करना शुरू करें।
* अपडेट रहें: डिजिटल मार्केटिंग परिदृश्य तेजी से विकसित हो रहा है। ब्लॉग पढ़कर, कार्यशालाओं में भाग लेकर और उद्योग के रुझानों के साथ तालमेल बिठाकर अपने कौशल और ज्ञान को लगातार अद्यतन करें।
* विश्लेषणात्मक कौशल: विपणन अभियानों की सफलता को मापने और डेटा-संचालित निर्णय लेने के लिए मजबूत विश्लेषणात्मक कौशल विकसित करें।
* अनुकूलन क्षमता: डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफ़ॉर्म, एल्गोरिथम और उपभोक्ता व्यवहार में बदलाव के लिए तैयार रहें।
* रचनात्मकता: डिजिटल मार्केटिंग के लिए अक्सर भीड़ भरे ऑनलाइन स्थान में अलग दिखने के लिए रचनात्मक सोच की आवश्यकता होती है।
* संचार कौशल: प्रभावी संचार महत्वपूर्ण है, क्योंकि आपको ग्राहकों या टीम के सदस्यों को मार्केटिंग रणनीतियों और परिणामों को बताना होगा।
* ग्राहक प्रबंधन: यदि आप ग्राहकों के साथ काम करते हैं, तो सीखें कि ग्राहक संबंधों और अपेक्षाओं को कैसे प्रबंधित करें।
* नैतिकता और अनुपालन: जीडीपी आर जैसे गोपनीयता नियमों सहित डिजिटल मार्केटिंग के कानूनी और नैतिक पहलुओं को समझें।
* उद्यमशील मानसिकता : यदि आप अपनी खुद की डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी चलाने की इच्छा रखते हैं, तो उद्यमशीलता की मानसिकता और व्यावसायिक कौशल विकसित करें।
याद रखें कि डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है, इसलिए निरंतर सीखना और अनुकूलन शीलता सफलता की कुंजी है। अपने स्वयं के विपणन प्रयासों के माध्यम से एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति बनाना संभावित नियोक्ताओं या ग्राहकों के सामने अपने कौशल का प्रदर्शन भी कर सकता है।
डिजीटल मार्केटिंग क्या होता है? / what is digital marketing
डिजीटल मार्केटिंग ए टर्म आज के जमाने में कॉमन हो चुका है । युट्यूब या दूसरे सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पे आप को एडवरटाइजिंग जो स्पॉन्सर्ड लिंक दिखते है । वह सभी डिजीटल मार्केटिंग का हिस्सा होते है । इसमें कोही भी कंपनी अपने प्रोडक्टस को कस्टमर तक पहुंचाने के लिए उनका पेड़ प्रमोशन या एडवरटाइजिंग करवाती है । ये किसी प्रोडक्ट का एड हो सकता है । केंम्पेन हो सकता है या कोही दुसरी प्रमोशनल एडवरटाइजिंग ट्रेडिशनल एडवरटाइजिंग के लिए जैसे , एजेन्सीज होती है । ठिक उसी तरह डिजीटल एडवरटाइजिंग एजन्सी होती है । जो अपने क्लाएंट के रिक्वायरमेंट के हिसाब से सर्विस देती है
* डिजीटल मार्केटिंग कोर्स ( digital Marketing course ) अगर आपको डिजीटल मार्केटिंग की कुछ भी नॉलेज नही है , या आधी अधूरी जानकारी है डिजीटल एजन्सी खोलने से पहले आपको इसकी पढ़ाई करना जरूरी है । या डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करना चाहिए इससे आपकी नॉलेज बढ़ जायेगी और आप बिजनेस की सोच सकते है । अगर आप बिजनेस में ना भी उतरे तो भी आप किसी एजन्सी में काम करके वहा से लिये अनुभव को लेकर आप बिजनेस की सोच सकते है । डिजीटल मार्केटिंग की बात करे तो आप डिजीटल सर्टिफिकेशन कर सकते है । स्टुडेंट्स को 50 % - मार्क और बारवीं पास होना जरूरी है । 50 % मार्क के साथ graduation करना जरूरी है । अगर आप डिजीटल मार्केटिंग ऑनलाईन करना चाहते है । डिजीटल मार्केटिंग का फ्रि में कोर्स करना चाहते हो तो गूगल का फंडामेंटल ऑफ डिजीटल मार्केटिंग ( Fundamentals of Digital Marketing ),कोर्सेरिया डिजीटल मेड़िया एंड मार्केटिंग स्ट्रेटजी से ( car seriya - digital media and Marketing Strategies), लिंकदिन लर्निनग - ऑनलाइन मार्केटिंग मैनेजर (linkdin Lerning - online marketing) , स्किल शेअर - : क्विक टिप्स अँड ट्रिक्स टू लर्न डिजीटल मार्केटिंग (skill share - : Quick tips and tricks to learn digital marketing ) जैसे मार्केटिंग कोर्स कर सकते हो इनमें से सबसे पॉप्यूलर , गूगल का कोर्स है । फंडामेंटल ऑफ डिजीटल मार्केटिंग गुगल ऐडस फंडामेंटल्स गुगल सर्च ऐड्स ( fundamental OF digital Marketing google ads Fundamentals google Search Ads ) जानकारी दि जाती है। इस कोर्स को करने के बाद अपने हिंदी में भी मेंशन ( Mention ) कर सकते हो और इसे आप का करीअर ग्रोथ भी बढ़ेगा अगर आप स्पिच डिजीटल मार्केटिंग का पढाई करना चाहते हो तो आय . एम.टि गाजियाबाद ( IMT Ghaziabad ) , आय.आय.टि.दिल्ली ( IIT Delhi ) , सिंधी इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बैंगलोर ( Sindhi institute Of Managemen bangalore ) , जैन यूनिवर्सिटी बैंगलोर ( Jain university Bangalore ) , आय.एन.एस. डि , पुने ( INSD Pune ) आय.आय एम - एक्स . एल आर.आय. ( I IM - XLRI ) को भी चुन सकते है । सिलैबस ऑफ डिजीटल मार्केटिंग ( Syllabus of digital Marketing ) डिजिटल मार्केटिंग सिलेबस की बात करे तो ये इंन्स्टीटयूट प्रोग्राम के अनुसार अलग - अलग हो सकता है । मगर जो जैसे कॉमन है । सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन ( Search Engine Optimization ) जिसमे What is Seo , History and Growth of Seo , keywords , Google Adwords, on-page optimization -off page optimization बताया जाता है।
* सोशल मिडिया मार्केटिंग ( Social media marketing and Social media ) सोशल मिडिया मार्केटिंग में , सोशल मिडिया मार्केटिंग , ब्लॉगिंग युझ ऑफ डिफरैंट सोशल मेड़िया प्लैटफॉर्म ( use of different Social media plat Forms ) , कॉन्टेंट क्रियेशन्स ( Content creation ) सोशल नेटवर्किंग और विडिओ क्रियेशन्स अँड , जैसे बढ़ाया जाता है । इसके साथ content marketing , Email marketing भी सिखाया जाता है । डिजीटल मार्केटिंग पढ़ाई के बाद Social Media manager , Marketing Research Analist , digital Marketing manager ,Content manger , Seo manager के लिए जॉब अपॉर्च्युनिटी देख सकते है । इसमें सैलरी की बात करे तो 3 लाख से 7 लाख सालाना की आप नौकरी पा सकते हो पर यह डिपेंड करेगा कि आपने पढाई कहा से कि है । आपकी नॉलेज और स्किल में हर कंपनी डिजीटल मौजूदगी बना रही है । इसीलिए आप किसी भी सेक्टर में जॉब अप्लाय कर सकते हैं ।
* डिजीटल मार्केटिंग एजेन्सी ( digital marketing Agency )
डिजीटल मार्केटिंग एजन्सी और इसका क्या प्रोसेस है ?
कंपनी रजिस्ट्रेशन - इसके पहले आपको कंपनी रजिस्ट्रेशन करवानी होगी और आप पूरी तरह सर्विस देंगे . कंपनी रजिस्ट्रेशन पे आपको क्विक सपोर्ट विडिओ मिल जाएगा . प्रोप्राइटर वाला रजिस्ट्रेशन लेंगे तो अच्छा होगा क्योंकि शुरुवाती में आप प्राईवेट कंपनी के मुकाबले इसे रजिस्ट्रेशन करना आसान होता है । उसके बाद आपके कंपनी के नाम पे बैंक अकाऊंट , करंट अकाउंट पैन कार्ड , ट्रेड लायसन्स , और जीएसटी लेना होगा , लोगो और कंपनी का यूनिक नाम भी रजिस्ट्रेशन करवाना होता है । कंपनी में ऑफिस स्पेस भी होनी चाहिए जहां से आपकी टिम पुरी तरह ऑपरेट करेगी । इसके अलावा कम्युनिकेशन , क्लाएंट , मुलाकात , सेल्स , ट्रेनिंग मार्केटिंग इन सभी के लिए आपको ऑफिस चाहिए होगा शुरुवात में आप छोटे ऑफिस,स्पेस,छोटे टिम से भी आप आगे बढ़ सकते है । सभी लिगल डॉक्युमेंट के लिए सी.ए से सर्विस लेंगे ज्यादा बेहतर रहेगा
* टिम ( Team )
एक डिजिटल मार्केटिंग चलाने के लिए एक website developers , Graphic designers , sales and marketing team tele callers , Seo expert , adverb expert , content writer , प्रोफेशनल की जरूरत पड़ेगी डिपेंड करता है की आप अपने बिजनेस को कितने बढे लेवल पर करने जा रहे है । और उसके लिए कितने और कैसे एम्पलाई चाहिए उसके हिसाब से उन्हें सैलरी और दार्शनिक की तरफ से रिक्रुटमेंट कर सकते है
* सर्विसेस ( Services )
आप अपनी एजन्सी के तरफ से क्या सर्विस देना चाहते हो आपको डिसाइड करना होगा सर्विस के तरफ से आप website development Security Service for website Social media management , PPL- pay per click , seo service , Email m marketing , Googl and Facebook Advertising , Ranking on Google Search Graphic disign यह सर्विस दे सकते है ।
* सर्च इंजिन ऑप्टीमाइजेशन ( Search Engine optimization )
सर्च इंजिन ऑप्टीमाइजेशन में आप जिस किसी को भी सर्विस दे रहे है । उसमें उसकी वेबसाइट या ब्लॉग सर्च इंजिन में शो करेगा इसे ही जूड़ा है गुगल रैंकिंग जब भी गूगल सर्च करते हो वह गुगल में रैंकिंग टॉप थ्री या टॉप फाइव में आता है वह रैंकिंग में काउंट होता है । याने आपकी कोशीश रहेगी की अपने क्लाएंटको सर्च रिझल्टमें टॉप ले आये हम आजकल जब भी हम इंटरनेट पर दुंडते है । तो यह देखते है कंपनीया ऑर्गनाइजेशन वेबसाइट है या नही चाहे वह स्कुल , हॉस्पिटल , रेस्टोरेंट्स , क्लब बार , पब स्पा , सैलून न , स्कूल - कॉलेज , या कोही इन्स्टीट्यूट क्यू ना हो इस लिए किसी क्लाएंट की वेबसाइट नहीं है तो आप वेबसाइट बनवाने की मदत कर सकते हो इसितरह गुगल , फेसबुक, युट्यूब, इन्स्टाग्राम पॉपूलर सोशल मिडिया पे क्लाएंट का स्पॉन्सर्ड ऐडव्हर्टाइज या पेड़ प्रमोशन करवाकर उसे कस्टमर का लीड दिलवा सकते है । ताकी उपभोकता का स्पेस बढे युट्यूब , इन्स्टाग्राम, एडव्हर्टाइज या पेड़ प्रमोशन करवाकर उसे कस्टमर का लीड दिलवा सकते है । ताकी उपभोकता का स्पेस बढे और बिजनेस भी सोशल मिडिया पोस्ट जभी स्कुल - कॉलेज , हॉस्पिटल , होटेल्स , ऑर्गनाइजेशन या सोशल मेड़िया पेज या प्रोफाइल पे अट्रैक्टिव पोस्ट देखते है । तो बड़ अच्छा लगता है । उसे किसीने तो डिझाइन किया रहता है । बढे - बढ़े इंन्स्टीटयूट इन सबके लिए या तो आसपास रिसॉर्ट से रखते है । या फिर एजेंसी के सर्विस लेते है । इसलिए अपने पास ग्राफिक डिजाइनर रखे सोशल मिडिया पोस्ट , पोस्टर क्रियेटिव पोस्ट फॉर इवेंट्स , फेस्टीवल वीशेस जैसी सर्विस दे सकते है ।
* .वेबसाइट ( website )
एक कंपनी होने के नाते आपकी भी वेबसाइट होनी जरूरी है । इसीलिए आप अपनी बढ़या वेबसाइट बनवा लिजियेगा जहा आपकी टिम क्लाएंट फीडबैक आप और आपकी टिम अचीवमेंट चीजें जैसी होनी चाहिए । क्योंकी आपकी खुदकी प्लांटिंग और मार्केटिंग के लिए ये सारी चीजें जरूरी है। जिसमे वेबसाइट सोशल मिडिया हैंडलिंग टिम के लिए विजिटिंग कार्ड , आयडी कार्ड , ऑफिशल नंबर , और मेल आयडी कार्ड आपकी काम को प्रोफेशनल लुक देगी टिम की बात करे तो उसमे मार्केटिंग और आपकी सेल्स टिम का बहुत बढ़ा रोल होता है । बिजनेस और रिवेन्यु तभी बढ़ेगा , जब मार्केट से प्रोजेक्ट आयेगा इसीलिए सेल्स और मार्केटिंग टिम में अच्छे कैंडिडेट्स जरूरी होते है । जिनकी कम्युनिकेशन स्किल्स , रिलेशन स्किल्स टिम मैनेजमेंट अच्छी हो और अपनी प्रोडक्ट की अच्छी जानकारी हो। साथ ही अपनी चार पाच फिमेल टेलिकॉलर रखेंगे तो अच्छा होगा जिनका काम होगा क्लाएंट को आपके काम का सर्विस बताना और अगर कोही इंटरेस्टेड हो तो उनकी डिटेल्स सेल्स और मार्केटिंग टिम को दे देना इसके बाद आपके पास कंटेंट राइटर भी अच्छे होने चाहिए हिंदी और इंग्लिश की जानकारी अच्छी हो,वेबसाइट कंटेंट,इमेल मार्केटिंग, कंटेंट कैंपेन, एसीओ राइटिंग आर्टीकल्स ( campain SEO Writing Articles ) , और सोशल मिडिया पोस्ट,लिखे डिलीवर करे अपने ब्रैंड को प्रमोट करने के लिए आप अपने शहर मे होनेवाले इवेंट्स , कॉलेज , एज्युकेशन फेस्टीवल ट्रेड फिल्ड में भी पार्टिसिपेट कर सकते है । ताकी वहा के लोगों के बिच आपकी जानकारी पहुंच सके
* टेक्निकल सपोर्ट ( SuPort ) Technical
आपकी जोभी कस्टमर है । उने अपना लाँग टर्म बनाए रखने के लिए उनके संपर्क में रहीए उनसे उनके फिड बैक लेते रहिए और उने कोही दिक्कत आए तो उन्हें टेक्निकल सपोर्ट दिजिए और उनके सवालों का जवाब दिजिए जिसे कस्टमर को हमेशा अनुभव होगा की आप उनके लिए हमेशा समर्पित होते है । अगर उने अपनी सर्विस अपग्रेड करनी है तो उसका भी विवरण दिजिए ताकी वो अस्वस्थ ना रहे क्योंकी डिजीटल वर्ल्ड में टेक्नॉलॉजी अपग्रेड होती रहती है । और यही बात आप पे भी लागू होती है । अगर आप बिजनेस में है । तो आपको स्पर्धा में फेस करना ही होगा इसीलिए आपके शहर में कोही और भी डिजीटल मार्केटिंग एजेन्सी है । तो उसकी विश्लेषण करते रहीए और हमेशा क्वालिटी सर्विस दिजिए जिसे आप मार्केट लिड करते रहेंगे उसके साथ - साथ आपके एम्प्लॉई को टाइम टू टाइम ट्रेनिंग दे दिजिए ताकी नई टेक्नॉलॉजि के साथ अपडेटेड रहे मार्केट में सिर्फ प्रोजेक्ट उठाना जरूरी नही है कोशिश करना उसे टाइम पर डिलीवरी करे इसे आपकी कंपनी की डिमांड बढेगी किसी क्लाएंट का प्रोजेक्ट ना उठाए जिसकी मार्केट में प्रतिष्ठा अच्छी ना हो या वो किसी लिगल लफड़े में फसे हो क्लाएंट का प्रोजेक्ट लेने से पहले उसका बैकग्राउंड चेक करेंगे तो नुकसान होने से पहले आप खुद को बचा पायेंगे
* कोर्स लॉन्च ( Course launch )
धीरे धीरे आप बिजनेस में आगे बड़ते जाएंगे और आपकी अनुभव बढ़ती जाएगी फिर आप डिजीटल मार्केटिंग का ऑनलाइन ऑफलाइन शुरू करने की भी सोच सकते हैं । इस फिल्ड मे लोगो की ध्यान आपकी तरफ इजीली खिच सकते हो सर्टिफिकेट कोर्स , ऑनलाइन कोर्स , शॉर्ट टर्म कोर्स , के जरिए भी आप अपनी रिवेन्यु जनरेट कर सकते है ।
अन्य पढे -
पैकेजिंग बिजनेस कैसे शुरू करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें