Online Income Kaise Kare In Hindi


Online Income Kaise Kare In Hindi /

ऑनलाईन इनकम कैसे करे

 what is online Business ?/ ऑनलाइन Business क्या है?

 ऑनलाइन काम कैसे स्टार्ट करें?

बहुत सारी कंपनीयां ऑनलाईन बिजनेस में बहुत पैसा कमा रहे है । इन्ही कंपनियां के साथ जुड़कर आप भी बहुत कमा सकते हो बिजनेस शुरू करने के लिए शॉप, वर्कशॉप, दुकान, फैक्ट्री किसी तरह कि संस्थान की आवश्यकता नही है। आप अपना ऑनलाईन बिजनेस घर पर ही शुरू कर सकते हो । इसके लिएं आपको आठ घटे की ड्युटी भी नही देनी है। ऑनलाईन बिजनेस के लिए इंटरनेट , बिजली, लैपटॉप  अनड्रॉइड फोन आदी की अवश्यकता होती है। इसके अलावा आपकी सोशल मिडिया में सक्रिय की आवश्यकता होती है। ऑनलाईन बिजनेस में नाही दुकान की आवश्यकता होती है, नाही ग्राहक को खोजना होता है।  

what is online Business ?/ ऑनलाइन Business क्या है?

इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय किसी भी प्रकार का व्यवसाय या वाणिज्यिक लेनदेन है जिसमें इंटरनेट पर जानकारी साझा करना शामिल है।  वाणिज्य व्यवसायों, समूहों और व्यक्तियों के बीच उत्पादों और सेवाओं  का देन - लेन का गठन करता है और इसे किसी भी व्यक्ति की आवश्यक गतिविधियों में से एक के रूप में देखा जा सकता है। मैं महत्वपूर्ण ऑनलाइन व्यवसाय साझा कर रहा हूं, इस व्यवसाय में बहुत से लोग अधिक से अधिक कमा रहे हैं । आइये जानते  है वे कोन कोन सी ऑनलाईन बिजनेस आयडियाज है।

1)  फ्रीलांसिंग (Freelancers)

फ्रीलांसिंग का मतलब है पैसे लेकर किसी दुसरो को या कस्टमर को सर्विस देना आप घर बैठे किसी को सर्विस दे सकते हो । आपको फोटो एडिटिंग आता है, या लोगो बनाना आता है किसी कंपनी या यूट्यूब ( youtube), चैनल का लोगो, फेसबूक ( fecebook) का लोगो बनाना, ग्राफिक डिझाइन, किसी गाने की म्युझिक, मुव्ही की स्टोरी यह सब काम आप फ्रिलांसर पर कर सकते हो

 2) यूट्यूब (youtube)

यूट्यूब से आप अच्छी कमाई कर सकते हो आप में टॅलेंट है, आप अच्छा गाने गाते हो, लोगो को मोटीवेट करते हो, तो आपके अच्छे फॉलोअर्स हो जायेंगे आपके अच्छे व्यूवर्स (viewers) आने लगेंगे तो आपको गुगल एडसेंस ( adsen ) पर जाकर साइन अप करना होगा  और Account create करना होगा, उसके बाद आपके विडिओ पर ऐडआना चालू होगा, जितनी आपकी व्युव (view) और ऐडसेंस (Adsen) आना चालू होगा उतनी आपकी कमाई होगी इसके लिए आपमें बहुत अच्छी खुबिया होनी चाहिए जो आप अच्छी अनलिमिटेड विडिओ बना सको आपको क्वालिटी पर ध्यान देना है । किसी की कॉपी नही करना

3) अफिलियट  मार्केटिंग   ( affiliate marketing )

 अफिलियट मार्केटिंग का मतलब आप किसी प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे हो आप अमेझोन से स्पिकर उपयोग कर रहे हो आपके दोस्त ने कहा मुझे भी मोबाईल चाहिए तो आप अफिलियट अकाउंट से उस प्रोडक्ट की लिंक आपके दोस्त को शेर की और उस प्रोडक्ट को उसने परचेस (purches ) की तो उसका एक फिक्स कमिशन होता है वो बेनिफिट आपको आपके अकाउंट में मिल जाएगा इसके लिए आपके पास अफिलियट अकाउंट होना जरूरी है। फ्लिपकार्ट ( Flipcart) , और अमेझोन दोनो ही प्रदान करते है आपके पास अच्छे फॉलोअर्स होनी चाहिए फेसबुक, इन्स्टाग्राम, टेलीग्राम, युट्यूब इन अकाउंट पर फॉलोअर्स होनी चाहिए आपको लोगों को आकर्षित करना है। उस प्रोडक्ट के बारे में बताना है। और खरीदने को कहना है । जितने लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे उतनी कमिशन आपके अकाउंट में जमा होगी

4) शेर मार्केटिंग (sher marketing )

 शेर मार्केट में शेर मार्केट की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए जिसे भी अच्छी नॉलेज है उसे करोड़पती बनने में टाइम नही लगता , इसमें कही भी जल्दबाजी की तो करोड़पती से रोडपती भी बनेगा इसमें आपकी कैपेबिलीटी की रिस्क अच्छी होनी चाहिए इसमें सबसे पहले अच्छी नॉलेज होनी चाहिए आपको थोडा धैर्य रखना होगा, इसके लिए आपके पास एक डिमॅट अकाऊंट होनी चाहिए डिमॅट अकाउंट आप ऑनलाईन भी खोल सकते हो कौनसी भी बँक हो उसके लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड की आवश्यकता होती है । आपके पास जो फ्रि पैसा है उसी से खेलना आप यह पैसा इंट्रा डे, शॉर्ट, या लाँग पिरियड में भी लगा सकते हो ।

5)  वेबसाईट (website)

आप गुगल पे या वर्ड प्रेस  (wordpress ) पे अपना खुद का बनाना उसमें आपको कंटेंट लिखना हे । उसमें अच्छी स्टोरी या अच्छे - अच्छे वॉल पेपर शेर करना या कुछ अच्छी जानकारी लिख सकते हो आपके ब्लॉगिंग पर अच्छी ट्रैफिक आयेगी तो गुगल ऐडसेंस पर आपकी वेबसाइट को अप्रूव करना उसके बाद गुगल गुगल ऐडसेंस आपकी वेबसाइट पर ऐड दिखाना चालू करेगा आपकी वेबसाइट पर जितनी ट्रॉफिक आयेगी या जितनी व्युव (view) आयेगी उतनी पैसा आपके अकाऊंट पे मिलेगी खुदकी वेबसाईट पर कभी भी क्लिक मत करना नही तो आपकी अकाउंट बंद होगी वेबसाइट के लिए नाम चाहिए जिसे डोमेन नेम बोलते है। बहुत सारी वेबसाइट हे, वहा पर आप खरीद सकते हो उसके बाद होस्टिंग चाहिए होस्टिंग भी खरीदना होती है । इसमें इनकम की कोही लिमिट नही है।

6)  इनकम टॅक्स अडव्हायझर  (income Tax Adviser)

बहुत से लोगों को इनकम टॅक्स भरना नही आता वो समजते है की इसमें बहुत जटिल काम है। आप इनकम टॅक्स भरना सिखलो और लोगोंको मोटिवेट किया करो की आप इनकम टॅक्स भरलो यही कंट्री के लिए अच्छा है। जब वे लोग भरणे के लिए तयार हो जायेंगे तो आप इसमें अपनी कमिशन भी ले सकते हो इस तर लोगों को गाईड करके उनकी पॉलिसी के बारे में बताके वहाँ से भी आप कमा सकते हो ।

7)ऑनलाइन क्लासेस ( online Classes )

 ऑनलाईन क्लासेस सिर्फ पढाई के लिए होता है । इसके लिए आपकी किसी एक विषय (subject ) पर पकड़ होनी चाहिए इसके लिए बहुत सारी वेबसाइट है । इसके लिए एक इंटरनेट कनेक्शन चाहिए, कंम्प्युटर चाहिए

 यह भी पढ़े -12 महिने चलने वाला बिजनेस

8) एंड्रॉइड ऐप (Android app)

 बहुत सारी वेबसाइट है, वहाँ पर आप एंड्रॉइड ऐप बना सकते हो आप एक अच्छी ऐप बनाओ और एंड्रॉइड ऐप को प्ले स्टोर में डालना जितने लाग उसे डाऊनलोड करेगे वहीं से  ऐड आना चालू होगा एन्ड्रॉइड ऐप को गुगल से अप्रूव करना जितनी अड आयेगी और क्लिक होगे उतनी आपको पैसा मिलेगा

 9) फोटोग्राफी

आप एक अच्छे फोटोग्राफर हो तो आप अच्छे अच्छे फोटो निकालकर एक वेबसाइट है जिसकी नाम है शटर स्टॉक ( shutter stock) वहाँ पर डाल सकते हो इसके लिए एक कॅमरा चाहिए एक कंम्प्युटर चाहिए आपके पास धारी फोटो होगी उसके बाद इनकम चालू होगी इसके लिए शटर स्टॉक की अकाउंट होना जरूरी है। फोटोग्राफर की नॉलेज अच्छी होनी चाहिए

10) वेबिनार ( webinar )

वेब डोमेन के आप एक्सपर्ट है तो ये काम आपके लिए बहुत अच्छा है। क्योंकि आप वेब डोमेन की फिल्ड में एक अच्छे होस्ट यानी आयोजक बन सकते है। आप वेबिनार का आयोजन करके अच्छी कमाई कर सकते है। वेबिनार मूख्यतः वेब आधारित सेमिनार है जिसे आपको इंटरनेट के माध्यम से लोगों को एक मंच पर जोडना होता है । और उनके विचारो को शेयर करना होता है। इस तरह कार्यक्रम बहुत सारी कंपनियां, युनिवर्सिटी, कॉलेज, स्कूल, आदि बडी - बडी संस्थाएं आयोजित करती है, ये सभी इसके बदले में अच्छी पैसे भी देती है ।

  11) पेड़ राइटिंग ( Paid writing )

 यदि आप लेखन क्षेत्र में रुचि रखते है आपको विषयो में खोज अच्छी - अच्छी जानकारियों से भरे लेख लिखने का शौक है और इस कार्य में आप कुशल है तो यह कार्य आपको आपकी मुंह मांगी रकम दिलवा सकता है ऑनलाइन बिजनेस को प्रमोट करने के लिए अधिकांश कंपनिया अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए पेड़ राइटिंग कराती है,  और उससे इतनी अधिक कमाई होगी जितनी आपने कभी कल्पना भी नही की होगी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

How To Get Wine Shop License

How To Open Cng pump In India

How To Get LPG Gas Agency Dealership