Future Business Idea Hindi

 

Future Business Idea Hindi -
फ्युचर बिजनेस आयडिया हिंदी

फ़्यूचर में कौन से बिज़नेस ज़्यादा चलेंगे?

आप सभी लोग सोचते होंगे की कोनसा बिजनेस करे जो आनेवाले समय में सबसे ज्यादा चले आप सबको मालूम है , हर साल कुछ नए आते है और कुछ बिजनेस बंद भी होते है। आपको मार्केट सेक्टर की भी नॉलेज होनी चाहिए जो भविष्य में कोन सी बिजनेस चलनेवाली है। यह एक बिजनेस शुरू करने का चलन बन गया है, लेकिन एक ऐसा बिजनेस शुरू करना जिसमें एक बहुत बड़ा भविष्य हो, महत्वपूर्ण है। यदि आप भविष्य में कोई बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो यहां शीर्ष कुछ भविष्य के बिजनेस के विचार दिए गए हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं।

भविष्य में कौन सा व्यवसाय लाभदायक है?

1• इलेक्ट्रीक बाईक फ्रेंचाइज बिजनेस ( Electric Bike Franchise Business                                2 • इलेक्ट्रीक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन ( Electric vehicle charging Station )                        3• इवी पार्टस सेलींग अँड सर्विस ( EV Parts selling and services )                                                   4 •टॉय मेकिंग बिजनेस (Toy making Business ) 

1)  इलेक्ट्रीक बाईक फ्रेंचाइज बिजनेस ( Electric Bike Franchise Business )

 पेट्रोल और डिझेल के दाम हर रोज बढ़ते जा रहे है । साथ ही इसे प्रदूषण भी फैलता है । इस वजह से अब इलेक्ट्रीक बाइक की डिमांड बढ़ने  लगी है । इलेक्ट्रीक बाईक प्राइज में सस्ते है । इको फ्रेंडली और बिजली में ज्यादा रेंज देती है । आज हमारे देश में बजाज , टि वि एस (TVS) , रिवॉल्ट( Revold ) ओकिनावा अथर एनर्जी , एम्पीयर ,ओला जैसी दुसरी अन्य कंपनीया है । इलेक्ट्रीक बाईक बनाती है । 176 से भी इलेक्ट्रीक बाइक मैन्युफैक्चरर है । पेट्रोल के दाम बढ़नेसे इलेक्ट्रीक बाइक की सेल्स ज्यादा बढ़ने लगी है । और आनेवाले समय में इलेक्ट्रीक बाइक और कार ही दिखेंगे ऐसे में आप अगर अच्छे फ्रेंचाइजी लेते है तो लाँग टर्म में अच्छा मुनाफा कमा सकते हो । फ्रेंचाइजी के जरीए अगर आप दूसरी कंपनी के ब्रैंड के नाम पर अपने राज्य में शाखा खोलते हो और उसकी ब्रांड व्यापार करने का तरीका उसके द्वारा किए गये निर्धारित मुल्य , और तकनिकी का इस्तमाला कर सकते है ।

2) इलेक्ट्रीक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन ( Electric vehicle charging Station ) 

आज रोड पर गाडियां , बाइक, पेट्रोल और डिझेल से चलते है। और जगह जगह पर पेट्रोल दिख जाएंगे लेकिन आज के जमाने में पेट्रोल डिझेल की बढ़ती दाम के वजह से इलेक्ट्रीक बाईक और कार खरीद रहे है । इलेक्ट्रीक व्हीकल को चलाने के लिए उसे चार्ज करना पड़ता है ।  अगर उसे ध्यान में रखते है तो इलेक्ट्रीक चार्जिंग स्टेशन बढ़ने वाली है । इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नही पड़ेगी  नही पड़ेगी इसमें अच्छी बात यह है कि लायसन की जरूरत नही पड़ेगी और ऐक्सिडेंट की संभावना बहुत कम है । यह बिजनेस के लिए डिस्कॉम से क्लिरेन्स  लेनी पड़ेगी डिस्कॉम आपकी इलेक्ट्रीक सिस्टम की इक्विपमेंट और सेफ्टी सिस्टम को चेक करता है । भारत में टाटा पावर ATATA Power चार्ज + जोन  ( charge + Zone ) , वोल्टिक Voltic , और कही कंपनियां है जो चार्जिंग सेटअप करवाके देती है । तीन फास्ट चार्जर और दो स्लो चार्जर होने चाहिए आप चार्जिंग स्टेशन कहा लगवा सकते हो , आप चार्जिंग स्टेशन मुव्ही थेटर पार्किंग , भिड वाली इलाकों के नजदीक शुरू कर सकते है । इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 20 से 30 लाख का टोटल इनवेस्ट करना होगा        

3) इवी पार्टस सेलींग अँड सर्विस ( EV Parts selling and services )

इस बिजनेस में आप इलेक्ट्रीक वेहीकल की बैटरी , मोटर , केबल ,और एक्सेसरीज ( accesories )का बिजनेस कर सकते है । अगर आपके पास डिझेल या पेट्रोल का कार या बाईक हो तो आप साल में एक या दो बार सर्विस करवाते हो वैसे ही इलेक्ट्रीक कार या बाइक की सर्विस करवाते होते है । ऐसे में आप EV  पार्टस और सर्विस दे सकते हो तो लोग अपने वेहीकल की सर्विसिंग करवाने आपके पास आयेंगे आप सर्विस सेंटर की दूसरी ब्रांच भी शुरू कर सकते है । EV मे लगनेवाली कलरफुल एलइडी और अन्य एक्सेसरीज                     ( accesories ) का बिजनेस आप कर सकते हो

4) टॉय मेकिंग बिजनेस (Toy making Business ) 

खिलाने का बिजनेस 2020 में 1.2,3 , बिलीयन डॉलर तक पहुंच गया था 2021 से 2026 तक 12.2 % ग्रो करेगा लेकीन ग्रो करने के बाद भी प्रॉफिट विदेश चला गया 2020 में भारत को इसका फायदा नहीं हुआ 70 % प्रॉफिट विदेश चला गया इसकी यह भी वजह है , 85 % खिलोने विदेश से भारत में आयात किए जाते है । प्रधान मंत्री ने वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है । जिसे भारत में बनाई प्रोडक्ट का इस्तमाल लोग कर रहे है । भारत का टॉय मार्केट बहुत बढ़ा है । और विदेशी प्रोडक्ट पर बज ( Banned ) लगने पर अब भारत में खिलोने बनानेवालों की बहुत बढ़ फायदा होगा क्योंकि खिलोने का डिमांड ज्यादा और सप्लाय कम है । अगर आप टॉय बिजनेस शुरू करते हैं । तो बहुत बढ़ा प्रॉफिट हो सकता है ।

5) आधुनिक खेती होम डिलीवरी बिजनेस ( Home delivery Business ) 

 आधूनिक खेती याने खेती करने का अलग तरिका एक अलग सोच के साथ जिसमें स्वदेशी ज्ञान के साथ आधूनिक ज्ञान और उपकरण के इस्तमाल से खेती कि जाती है । आधुनिक खेती में सार उपकरण का ध्यान में रखना पडता है । खेत की तयारी , खेत का चुनाव नई तकनिकसे बनाई बिज पौधे का संरक्षण सही खाद का चुनाव किटनाशक  दवा फसल  की कटाई अगर आप आधूनिक खेत करना चाहते हो तो खेत की मिट्टी की जांच करवानी होगी , मिट्टी की जांच करवाने के बाद ,मिट्टी की की पोषक तत्व का संतुलन बनाए रखना है । जिसके लिए आधुनिक खाद और वर्मीकंपोस्ट जैसे इस्तमाल कर सकते है। साथ ही अपने खेत में ड्रिप एरिगेशन का भी इस्तेमाल कर सकते है । जिसे कम पाणी में ज्यादा फसल उगाएं जा सकता है । आधूनिक खेती में आप बहुफसल की खेती भी कर सकते हो याने की एक फसल के साथ बहुत सारे फसल उगाना , बिना मौसम के भी फसल उगाया जा सकता है । , टमाटर तरबूज , फुलगोबी , मुली , कद्दू , सुरई , लोकी वैगैरा अब चलते है, आधूनिक खेती के  आयडिया के बारे में आजकल लोग बिजी लाइफ के शेड्युल और महामारी के चलते लोग मार्केट में कम चलते है । ऐसे में आप अपनी प्रोडक्ट की होम डिलीवरी करे तो अच्छा मुनाफा हो सकता है । क्योंकि लोग के लिए बाहर नहीं निकलना पड़ता और अपने लिए अच्छी क्वालिटी सब्जियां , फल भी मिल जाएंगे आप यह बिजनेस ऑनलाईन बिजनेस मोबाइल एप्लिकेशन भी बना सकते हो , बिजनेस में अच्छे ग्रोथ होता है तो आप किराने की प्रोडक्ट दुध ब्रेड , दुसरे प्रोडक्ट की होम डिलीवरी कर सकते हो  

6) बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक बिजनेस                      ( Biodegradable Plastics Business ) 

मार्केट में शॉपिंग के लिए सब्जी ओके लिए, फास्ट फुड के लिए , प्लेट प्रोडक्ट के लिए ,पॉलिथिन बॅग का इस्तमाल होता है । 2020 में सेंट्रल पोलूशन (Cpcb ) बोर्ड के अनुसार भारत में हर दिन करीब 26 हजार प्लास्टेक कचरा पैदा होता है।  सालाना लगबग 9.4 मिलीयन टन है । जिसमे से 5.6 मिलीयन टन हि रीसायकल होता है । इस हिसाब से लाखो टन रिसायकल नही होता और पोलूशन बढ़ताही जा रहा है । इस वजह से भारत ने प्लास्टेक बॅग पर प्रतिबंध लगाया है। आज बायोडिग्रेडेबल प्रोडक्ट को बढवा दि जा रहा है । बहुत ही कम लोगो को बायोडिग्रेडेबल बिजनेस के बारे में पता होगा क्या आपने सोचा है बायोडिग्रेडेबल प्लास्टेक कैसे बनता है। बायोडिग्रेडेबल प्लास्टेक , प्लास्टेक जितना टिकाऊ है । और इसे जमीन में या पाणी में डाले अपने आप गल जाता है । इस प्लास्टेक में फॉली लैक्टिक एसिड ग्लाइकोलिक एसिड , स्टार्च ब्लेन्ड और दुसरे केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है।                              

 अब बात करते है इसकी बिजनेस की आज भारत मे पॉलिथीन पर प्रतिबंध है । लेकिन इसकी डिमांड आज भी उतनी ही है, जितनी पहले थी । ऐसे में आप अगर यह बिजनेस शुरू करते है तो आपको अच्छा प्रॉफिट हो सकता है। भारत में कही जगह पर बायोडिग्रेडेबल बॅग बनाने और बेचने शुरू हो गये है । बायोडिग्रेडेबल प्लास्टेक के साथ - साथ आप दुसरे भी प्रोडक्ट बना सकते हो भविष्य में सारी चीज बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक से बनेंगे लो यही सही मौका है इस बिजनेस को शुरू करने का 

 7) पॅकिंग फूड , फ्रोजन फूड ( Pack Food , Frozen Food ) 

पॅकिंग फूड इजी तरह का होता है । जो आप इजी तरह बनाकर खा सकते हो फ्रोजन फूड जो फ्रिज में रहते हैं । वो फ्रोजन फूड होता है । आप फ्रिज में कही दिन तक रखीए तो भी खराब नहीं होता । पैक फूड्स जो आते है । वह तुरंत बनाकर तुरंत खा सकते हो आपको ज्यादा मेहनत नही करणी होती है। इसे पाणी में उबालना होता है । आने वाले वक्त में इसका बिजनेस बहुत ज्यादा बढने वाला है। लोगों का शेड्युल बिजी होता जा रहा है।  इसलिए भविष्य में यह पैक फुड और फ्रोजन फूड का बिझनेस ग्रोथ करेगा

8) डिजिटल करेंसी ( Digital currency )

 इसके अलावा मार्केट में और भी डिजिटल करेंसी है । आने वाले वक्त धीरे - धीरे करके आयेगी और इसकी डिमांड बढ़ती जाएगी । इसका मार्केट काफी बढ़ा हो चुका है । इसका मार्केट सभी देशों में फैला है । अलग - अलग देशों ने अपनी करेंसी बनाई है । आने वाले वक्त में इंडिया में भी इसकी करेंसी आयेगी बाहर से जो इंडिया के अंदर करेंसी आ रही है । उसमें भी आप अपना पैसा लगा सकते हो । इसकी आपको अच्छी नॉलेज होनी चाहिए और इसकी रिसर्च करना होगा तभी आप इसमें इनवेस्ट करना कुछ करन्सी ऐसी होती है जो आपकी डाटा एक्सेस करती है । कुछ करेंस ऐसी होती है । जो लास्ट में आपको कुछ भी नहीं देती इसलिए इसे अच्छी तरह पड़े बाद में इसमें इनवेस्ट करे लेकिन आनेवाले वक्त इसका नेटवर्क तेजी से बढ़ेगा 

9)मोबाईल एप्लिकेशन ( mobile Application ) 

हर तरह काम आप एप्लिकेशन से करते है  आने वाले टाइम में भी एप्लिकेशन की डिमांड बढ़ेगी आप अपने नये - नये एप्लिकेशन इंडिया में लाँच कर सकते है । और उसे अच्छे रुपये कमा सकते है । आप अपनी खुद की एप्लिकेशन बनाके उसे पब्लिश कर सकते हैं । और धीरे - धीरे उसे ग्रोथ कर सकते है । अगर आपकी एप्लिकेशन लोगों की काम में आती है । तो आपकी एप्लिकेशन ज्यादा अच्छे चलेंगे

10) सोलर सिस्टम बिझनेस  

सोलर का बिजनेस इंडिया में धीरे - धीरे बढ़ रहे है । आने वाले फ्युचर में इसका नेटवर्क और ज्यादा फैलायेगा आप इसे अच्छे खासे रूपये कमा सकते हो आप आपकी खुद की जमीन में सोलर प्लांट लगा सकते है , और उसे जो बिजली बनेगी , आप गवर्मेंट को सेल करके पैसे कमा सकते है । आप एक खुदकी फ्रेंचाइजी लेकर लोगो की हेल्प कर सकते है । या गवर्मेंट को फ्रेंचाइजी के साथ सेल कर सकते है ।

11) आयात-निर्यात कंपनी

विश्वासपात्र और टेक्नोलॉजी की मदद से, आप विदेशी बाजारों में उत्पादों के आयात-निर्यात कंपनी की स्थापना कर सकते हैं। आप ऐसे उत्पादों को चुन सकते हैं जिनमें आपका रुझान है और जिनकी मांग उच्च हो सकती है।

12) नवाचारी ई-कॉमर्स वेबसाइट

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच कठिन मुकाबले में आप एक नवाचारी ई-कॉमर्स वेबसाइट शुरू कर सकते हैं। आप नई या अनुभवशील विक्रेताओं के उत्पादों को बेच सकते हैं और विशेषता प्रदान करके उपभोक्ताओं को आकर्षित कर सकते हैं।

13) आउटसोर्सिंग सेवाएं

दुनिया भर में कई व्यापार आउटसोर्सिंग की खोज में हैं जो उनके व्यय को कम करती है और तेजी से कार्य करती हैं। आप विभिन्न आउटसोर्सिंग सेवाओं की पेशकश कर सकते हैं, जैसे कि कस्टमर सर्विस, लेखन, लेखपाल, वेब डिजाइन, वीडियो संपादन, आदि।

14) स्वास्थ्य और फिटनेस तकनीक

 लोग अपने स्वास्थ्य और फिटनेस पर ध्यान देने के लिए अधिक जागरूक हो रहे हैं। आप तकनीकी उत्पादों और ऐप्स की मदद से इस उच्च मांग को पूरा कर सकते हैं, जैसे कि स्वास्थ्य और फिटनेस ट्रैकिंग उपकरण, स्वास्थ्य ऐप्स, इलेक्ट्रॉनिक्स विवरणिका, आदि।

15) आकाशीय यात्रा एजेंसी

विज्ञान और टेक्नोलॉजी के विकास के साथ, आकाशीय यात्राएं वास्तविकता में बढ़ रही हैं। यदि आपका रुझान यात्रा और एविएशन की ओर है, तो आप एक आकाशीय यात्रा एजेंसी शुरू कर सकते हैं जो आकाशीय यात्राएं, विमान चार्टरिंग, और दूसरी संबंधित सेवाएं प्रदान करती है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

How To Get Wine Shop License

How To Open Cng pump In India

How To Get LPG Gas Agency Dealership