12 Mahine Chalne Wala Business Idea

 



12 Mahine Chalne Wala Business Idea

12 महिने चलने वाला बिजनेस कौनसा है?

12 महीने चलने वाला बिजनेस क्या है?  

12 महीने तक चलने वाला बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कभी रुकता नहीं है, यह एक ऐसा बिजनेस है जो गर्मी, बरसात और सर्दी के तीन मौसमों में चलता है।  यह बिजनेस नहीं रुकता ।  हालांकि मुनाफा कम या ज्यादा हो सकता है।  इस बिजनेस  में लाभ एक जैसा नही रहता

बहुतसे लोग बेरोजगार है। उनको नौकरी नही मिलती मिल भी गया तो वेतन ज्यादा नही मिलता, नौकरी आज है कल को नही होगी बहुतसे लोगों को समज में नही आता कौनसी बिजनेस करना है। कौनसी ऐसे बिजनेस है,जो बारह महिने चलते है। उनके लिए कुछ ऐसे बिजनेस दिए है उसे आप जरूर पढ़ना हमारे सामने ही ऐसे बिजनेस है। जो हमें मालूम नही होते ।

12 महिने का बिजनेस शुरू करने के लिए कितना खर्च आता है?

बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च होता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सा बिजनेस चुनते हैं और आप किस प्रकार का बिजनेस करने जा रहे हैं।  प्रत्येक बिजनेस की लागत अलग है। उदाहरण के लिए, यदि आप चाय और नाश्ते की दुकान खोलते हैं, तो इसकी कीमत 5000 रुपये होगी।  और मुनाफा 1000 या 2000 रुपये प्रति दिन भी हो सकता है और अगर आप किराने की दुकान खोलने जा रहे हैं।  लाख और अधिक खर्च किए जा सकते हैं लेकिन लाभ 10 हजार या उससे अधिक प्रतिदिन होगा।

12 mahine chalne wala business idea

  • प्लास्टिक मॉल
  • गृह उद्योग
  • डेअरी
  • बेकरी
  • फुलों का बिजनेस
  • टि शर्ट प्रिंटिंग 
  • कबाड़ी    
  • वेब डिजाइन
  • दुध और डेअरी फार्म
  • कंटेंट रायटिंग
  • ब्लॉग
  • फोटोग्राफिक
  • कंप्युटर रिपेयरिंग
  • कि राणा दुकान
  • निचे ऐसे बिजनेस लिखे है। जो शहरों में इसकी बहुत डिमांड है। 
1) चाय और नाश्ता
बहुत से लोगों को सुबह और शाम  चाय पीने की आदत होती है।  साथ ही बहुत से लोग कॉलेज  , काम जाते हैं या जल्दी में बिना नाश्ता किए निकलते हैं, वे चाय  नाश्ते की दुकान को देखते  रुक जाते हैं और नाश्ते के तुरंत बाद चाय पीते हैं, यह व्यवसाय कभी बंद नहीं होता है।   

* 12 महिने चलने वाले बिजनेस                                                                                                                यह भी पढिए - मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

  2)  किराना  के दुकान

छोटे से  गांवों से ले के बढे शहरो में किराना स्टोअर देखे जाते है। इसकी मांग कभी कम नही होती क्योंकी किराना

  का सामान हर इंसान की जरूरी होती है। इस बिजनेस को शुरुवात करने के लिए 200 से 1000 फिट की जरूरी होती है। किराना स्टोअर के लिए जगह आप किराय पर या खरीद भी सकते है। जगह आपकी है तो कम इनवेस्टमेंट लगेगा अगर किरायपर है तो ज्यादा इनवेस्टमेंट लगेगा इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बेहत्तर जगह होना जरूरी है। किराना माल खरीदने के लिए आप नजदिकी होलसेल बाजार से खरीद सकते है। यह एक ऐसा बिजनेस है। एक जगह पर सेट करने के बाद लंम्बी समय तक आपके नाम चलता रहता है।   

 3) सब्जी का दुकान 

आप सभी जानते है, घर में अलग - अलग सब्जी बनती है। और बहुत से लोग खाने की शौकीन भी होते हे। करोड़पती हो या फुटपाथ पर सोया आदमी हर कोही सब्जी खायेगा । सब्जी का बिजनेस में ज्यादा इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नही होती । आप यह बिजनेस छोटे लेवल पर 5000 रूपये में चालू करसकते हो । आप बढे लेवल पर बिजनेस चालू करोगे तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी सब्जी ज्यादा दिन तक नही रख सकते यह जल्दी खराब होता है। इसलिए इसे कम दाम में बेचना भी पड़ता है। आप थोक बाजार या छोटे रिटेलर बनकर यह बिजनेस कर सकते हो । यह बिजनेस 12 महिने तक चलता है।

4) सलून/ कटिंग

   आज लोगोंको इतना टाईम नही है। लागों की जिंदगी अब इतनी बिजी हो चुकी है की सलून  जाकर कटिंग और शेविंग करते है। इसके अलावा बालो पर शेविंग पर स्किन पर इतना ध्यान नही देते थे लेकिन आजकल सलून से बहुत सारी सर्विस ले रहे है। अब सलून में काफी काम बढ चुके है। और लोग इसे अच्छा पैसा दे रहे है बहुत सारी  इंस्टीट्यूट इस काम को सिखाते है ये कोर्स तीन महिने या सालभर के होते है। इने जाईट करके अच्छे से काम सिख सकते हो ये बिजनेस 12 महिने चलनेवाली है।

5) हार्डवेअर 

प्लाइवुड, पेंट, इलेक्ट्रिकल, पी.  वी सी.  और प्लंबिंग पाइप, बिजली के सामान, इन चीजों की लोंगों को सख्त जरूरत होती  है।  हार्डवेयर चीजों को जल्दी से पूरा करने की कुंजी है।  एक दुकान चलाने के लिए मुश्किल से 6 से 7 लाख रुपये के निवेश की आवश्यकता होती है।  शॉप्स लाइसेंस और जीएसटी नं।  आवश्यक प्रत्येक वस्तु पर 20 से 25% मार्जिन

6) मेडिकल स्टोर

मेडिकल बिजनेस इंडिया के अदर चलनेवाला सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस है। इसलिए यह बिजनेस बडी लेवल पर हो रहा है। और बहुतसे लोग इस बिजनेस म लाखो रूपये कमा रहे है। धीरे - धीरे जनसंख्या बढ़ती जा रही हे। और वैसे ही दवाइकी संख्या भी बढ़ती जा रही है। मेडिकल बिजनेस ऐसा बिजनेस हे, जो कभी कम नही होगा जिसके पास डि . फार्मसी, बी फार्मसी, डिग्री है, वे ही मेडिकल स्टोर चालू कर सकता है। 5 से 7 लाख रु इस बिजनेस में इनवेस्टमेट करना होगा . 150 से 200 फिट दुकान होनी चाहिए एक फ्रिज, कंम्प्युटर, दुकान में फर्नीचर अच्छी होनी चाहिए, इस बिजनेस को चालू करने के लिए बी . फार्मसी, डि . फार्मसी, एम फार्मसी एजूकेशन की डिग्री चाहिए, मेडिकल स्टोर लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, GST नं. यह सभी मेडिकल स्टोर चालू करने के लिए चाहिए . आप इसमें लगभग 1. 5 लाख से 2 लाख तक कमाओगे आपकी मेडिकल स्टोर कहा पर है। उस पर कमाई डिपेंड करेगी । यह बिजनेस कभी भी बंद नही होगी

7 ) चप्पल और शुज की दुकान

 आप संपर्कों मालूम हे, आदमी बिना चप्पल या शुज पहने चल नही सकता । स्पोर्टस, स्कूल, इंडस्ट्रीज, ऑफिस, इन सभी में शुज की बढी आवश्यकता होती है। बिना चप्पल के गरीब भी चल नही सकता चप्पल या शुज की वारंटी 3 महिने या 1 साल तक की रहती है। चप्पल और शुज की कीमतें भी बहुत है। हर मौसम में चप्पल या शुज की डिमांड बढ़ती रहती है। आप यह बिजनेस चालू करना चाहते हो तो आपके पास इनवेस्टमेट, शॉप और गो डाउन होनी चाहिए । इसके साथ आपके पास शॉप लायसेंस, GST, no. होनी चाहिए आप होलसेल प्रोडक्ट और ब्रांडेढ प्रोडक्ट दोनो का सेल करोगे तो अच्छा प्रॉफिट कमाओगे बडी - बडी ब्रांडेढ कंपनी है जो चप्पल और शुज बनाते है। जो मैन्युफैक्चरर्स है, आप इनसे माल खरीद सकते हो । कमाई की बात करे तो हर प्रोडक्ट पर 30 से 40 % मार्जिन रहता है।

8) कपड़े की दुकान

आप सबको मालूम है। इंसान सबकुछ छोड़ सकता है। लेकीन कपड़ा पहनना छोड़ नही सकता । सब बदलेगा लेकीन कपड़ो का बिजनेस बंद नही होनेवाला । मार्केट में कपड़ो की । बिजनेस की बहुत बडी डिमांड है। इंडिया में अनेक धर्म के लोग रहते है। हर धर्म के लोग अलग - अलग कपड़े पहनते है। आप कपड़ों का बिजनेस अपने अपने हिसाब से कर सकते हो । इस बिजनेस को लो इनवेस्टमेंट या हाय इनवेस्टमेंट भी स्टार्ट कर सकते हो । 500 sq. फिट से अधिक एरिया में आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हो । आपकी दुकान में ट्रायल रूम होनी चाहिए क्योंकी कस्टमर जब कपडे देखते है तो कपड़े को पहनके देखता है, तभी उसे पसंद करता है। दुकान में एक दर्जी रखना, कस्टमर को कपड़ा ढिलाई हो जाय तो उसे टाईट करके देगा । आपकी दुकान ऐसी हो वहा पर कस्टमर आ सके आप स्टॉक एक सप्लायर से मत खरीदना अलग अलग सप्लायर से मार्जिन देखकर कपड़े खरीद लेना । आप ऑनलाइन सोशल मिडिया से भी अॅक्टिव रहना और ऑनलाईन से भी कपड़ें बेचना दुकान के बाहर बड़ा सा डिस्काउंट का पोस्टर्स लगवाना आपके पास पैसे नही तो भी आप यह बिजनेस ऑनलाइन से कर पाओगे गृहणी हो या बेरोजगार या अशिक्षित ये बिजनेस सभी कर सकते है।

9) मोबाईल शॉप 

सबसे ज्यादा फोन युज करता होगा तो वह हैं इंडिया । लोगों को थोड़ा बहुत टाईम मिल गया तो मोबाईल देखते  बैठते है। सबसे ज्यादा ऑनलाइन  इस्तमाल  करता है तो वह है, इडिया के लोग है।। छोटे बच्चे, बड़े हर किसी का मोबाइल के बिना काम ही नही चलता, बिना मोबाइल के आजकल इंसान नही रह सकता । आजकल मोबाइल की डिमांड बहुत बढ गयी है । आप अगर मोबाइल शॉप खोलना चाहते हो तो अच्छी सी एरिया में खोले जहा लोगो का आना जाना ज्यादा रहे । आप किस एरिया में शॉप खोलते हो उसके हिसाब से इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा । शॉप में अच्छी सी फर्निचर हो । मोबाइल की जो रेट है। उसी रेट में आपको मोबाईल बेचना होता है।  मोबाईल की जो रेट है, उस हिसाब से आपको कमिशन मिलता है। ब्रांडेड कंपनी के मोबाइल पर और ज्यादा कि मत पर ज्यादा कमिशन मिलता है। शॉप में अॅक्सिसरीज रखकर उसे भी कमाई करोगे , मोबाइल रिपेरींग, मोबाईल रिचार्ज इसे भी कमाई कर सकते हो । यह एक बारा महिने चलनेवाला बिज़नेस है।

10) जिम / योगा

यह एक वन टाईम इन्वेस्टमेंट बिजनेस हे। इसे आप कम बजेट में भी शुरू कर सकते हो टाईम और परिस्थिती के अनुसार इसे बढ़ा कर सकते हो इस बिज़नेस में मंदी कभी नही आती आप इस बिजनेस को गली मोहले में भी शुरु कर सकते हो । अच्छा जिम खोलने के लिए 150 से 200 sq. फिट की जरूरत होती है। आप लोगो को कार्डिओ करने के लिए ओपन स्पेस दे सकते हो सामान्य जिम में छोटी बढी मशीन रखनी होगी तभी आपका बिजनेस आगे बढेगा जिम के लिए कमसे कम पंद्रा मशिन खरीदने पड़ेंगे जिमें सबसे महंगा आते है ट्रेडमिल ( tread mill ) जिनपर लोग दौड़ते हे। जिसे कमर्शिअल ट्रेड मिल कहा जाता है। उसकी कि मत एक लाख से शुरू होती हे। ट्रेड मिल सस्ते भी होते है। लेकीन बिजनेस के लिए सक्सेस नही होते । बेंच प्रेस (Bench press) , लेग प्रेस, केबल क्रॉस ओवर , पेक डेक ( pec Deck) , केटल बेल ( kettlebell ) अप्राइट बाइक (Upright bike )  लॅट पूल डाउन (Lat Pulldown bench ) नॉर्मल बेंच, इन मशीनों की जरूरत होती है । इसके अलावा सेट अप बेंच, दो नॉर्मल बेंच ,डिप बार , फ्रिचर बेंच, पाच से छ योगा मॅट, स्किपिंग रोप, छोटे बढे रॉड , अलग वेट के डंबेल्स  स्टैंड जिसकी जरूरत पड़ेगी जिम के मशीन आप बना भी सकते हो, या लोकल कारागिर से बनवा सकते हो । इसके अलावा लाईट एसी, पंखे की जरूरत होगी । आप को इनमें वन टाईम खर्च करना पड़ेगा

अब बात करते है इसकी रजिस्ट्रेशन की जिम खोलने के लिए आपको स्थानिय प्रशासन से लायसन लेना होगा आम तौर पे पुलिस यह जारी करती है। यह बिजनेस सर्विस है। इसलिए सर्विस टैक्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा ,अगर आप सरकार से मदत लेना चाहते है। तो स्मॉल इंडस्ट्रीज का रजिस्ट्रेशन करना होगा । इस बिजनेस की प्रॉफिट की बात करे जितने लोग उतनी प्रॉफिट होगी । जिम में एक सफाई कर्मचारी, एक जिम ट्रेनर रखना होगा आपको जिम की समज हैं तो आप खुद भी जीम संभाल सकते हो । एक बार आपने जितना खर्च किया हैं वह वसूल हो गया उसके बाद आप प्रॉफीट ही प्रॉफीट कमाओगे

11) ऑनलाइन कोर्स विक्रय: 

एक विशेषज्ञ या विषय पर ऑनलाइन कोर्सेज का निर्माण करें और उन्हें विक्रय करें। इसे वीडियो, ऑडियो, टेक्स्ट या पीडीएफ के रूप में प्रदान किया जा सकता है।

12) स्वदेशी उत्पादों का बेचना:

स्वदेशी उत्पादों का विक्रय करने वाला दुकान खोलें जिसमें देशी वस्तुएं जैसे कीटनाशक-मुक्त खाद्य पदार्थ, हस्पताल के सामग्री, बेहतर स्वास्थ्य सम्बन्धी उत्पाद इत्यादि विक्रय की जाती हैं।

13) बच्चों के लिए शिक्षा सेवाएं: 

एक शिक्षा सेवा शुरू करें जो बच्चों को विभिन्न विषयों में उच्चतर स्तर की शिक्षा प्रदान करती है। आप इसे ऑनलाइन या ऑफ़ लाइन दोनों तरीकों से आयोजित कर सकते हैं।

14) खाद्य प्रसंस्करण इकाई: 

खेती से सीधे पैदा हुई उत्पादों को संसाधित करने के लिए खाद्य प्रसंस्करण इकाई शुरू करें। आप खेती से संबंधित उत्पादों को सैल्स, विक्रय अथवा नगदी विक्रय कर सकते हैं।

15) डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी: 

डिजिटल मार्केटिंग की सेवाओं के लिए एक एजेंसी खोलें, जो उच्चतम गुणवत्ता वाले विभिन्न ऑनलाइन और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर विज्ञापन और प्रमोशन करती है।

16) ऑनलाइन आर्ट और हस्तकला दुकान:

 एक ऑनलाइन आर्ट और हस्तकला दुकान शुरू करें जो चित्रकला, आधुनिक और प्राचीन आभूषण, और दिवार कला जैसे आइटम्स को विक्रय करती है।

17) व्यावसायिक संपादक: 

विभिन्न व्यावसायिक सामग्री जैसे वेबसाइट ब्लॉग्स, पत्रिकाओं, विज्ञापन आदि के लिए संपादन सेवाएं प्रदान करें।

ध्यान दें कि यह सिर्फ़ उदाहरण हैं और बिजनेस की सफलता उसके प्रबंधन, विपणन, और बाजार की मांग के साथ जुड़ी होती है। बिजनेस चयन करते समय बाजार की अध्ययन, संभावना का मूल्यांकन और अपने अनुसार उपयुक्त समय सीमा का ध्यान रखना महत्वपूर्ण होता है



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

How To Get Wine Shop License

How To Open Cng pump In India

How To Get LPG Gas Agency Dealership