Village Business Ideas in Hindi -
Village Business Ideas in Hindi -
गांव में चलने वाला बिजनेस
गांवों में पहली पीढ़ी का व्यवसाय बहुत कम लागत वाला और शहर का सबसे बड़ा व्यवसाय माना जाता था आज हम इस लेख में बताने जा रहे हैं कि कम निवेश और कम बजट में एक अच्छा व्यवसाय कैसे शुरू किया जा सकता है। जीन की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग एक गांव से दूसरे शहर जाते हैं। यदि उनकी आवश्यकताओं को पूरी तरह से समझा जाए और स्मार्ट तरीकों से पूरी तरह से योजना बनाने के लिए काम किया जाए, तो शहर से भी एक गांव में अधिक मुनाफा कमा सकते है।गांव मे बिजनस करने में एक छोटी सी परेशानी है । वह यह है कि गांव में बिजनेस करने में थोडासा शर्मींदगी महसूस करते है । लेकीन यह कार्य शहरों में बड़े अच्छे से किया जाता है । और अच्छा मुनाफा कमाया जाता है । काम करते समय समय तभी गलत महसूस होना चाहिए जब हम गलत काम कर रहे है । कोही भी काम कोटा छोटा नहीं होता । कोही भी बिजनेस जो हमारा घर चलाया सकता है । तो वह बिजनेस छोटा कैसे हो सकता है ।
गांव में कौन सा व्यवसाय सबसे अच्छा है?
गांव में कोई भी छोट, बडा,व्यवसाय खोले अच्छा है, केवल आपको उस व्यवसाय को चलाने के लिए ज्ञान होना आवश्यक है
गांव में कोनसा बिजनेस खोले
1) रेडिमेड गारमेंट 2) ब्यूटी पार्लर 3) साऊंड सर्विस बिजनेस 4) किराने की दुकान 5) कोल्ड स्टोरेज 6) मुर्गी पालन / पोल्ट्री फार्म मुर्गी पालन 7) पशुधन की खेती ( Livestock Farming ) 8 ) दूध केंद्र 10) कॉस्मेटिक शॉप
1) रेडिमेड गारमेंट
अगर आप कम पूँजी में बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो रेडिमेड गारमेंट शुरू करे रेडिमेड गारमेंट ऐसा बिजनेस है । जिसमें पहले दिनसेही मुनाफा मिलना शुरू होता है । वैसे तो कपडे का बिजनेस कोही भी शुरू कर सकता बिजनेस के लिए हुनर और मार्केट की समझ बहुत जरूरी होता है यदि आपको कपड़े का ज्ञान हो , और मार्केट का ज्ञान है तो आपके लिए यह बिजनेस बेस्ट बिजनेस है , इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक शॉप ( दुकान ) की जरूरत होगी जिसमें 20 हजार रूपये से लेकर 1 लाख की निवेश करके इस बिजनेस को शुरु कर सकते है । इस बिजनेस में आप 30 से 40 % मार्जिन ले सकते है ।
2) ब्यूटी पार्लर
आजकल गांव की महिलाएं ब्यूटी पार्लर के लिए अपने नजदीकी गांव या शहर जाती हैं। अगर यह बिजनेस गांव में ही शुरू किया जाता है। तो यह बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इस बिजनेस को आप पार्ट टाइम घर से काम करते हुए भी शुरू कर सकते हैं। ब्यूटी पार्लर शुरू करने के लिए मेकअप और ब्यूटी टिप्स की बेसिक जानकारी होना जरूरी है। आप अपने नजदीकी शहर में भी इसके लिए ट्रेनिंग ले सकते हैं। और आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। ब्यूटी पार्लर शुरू करने के लिए आपको 20 हजार रुपए निवेश करने की जरूरत है और आप इस बिजनेस से हर महीने 15 से 20 हजार रुपए कमा सकते हैं।
3) साऊंड सर्विस बिजनेस
पार्ट टाइम बिजनेस करने के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है । गांव में होने वाले शादी ब्याह जैसे छोटे छोटे कार्यक्रम में साऊंड सिस्टम की जरूरत पड़ती हैं । ऐसे में इस बिजनेस को शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है । साउंड सिस्टम बिजनेस शुरू करने के लिए आप को 50 हजार से लेकर 1 लाख की इनवेस्टमेंट करने होते है । यह एक बेस्ट बिजनेस है । और आपको एक ही बार इस बिजनेस में इनवेस्टमेंट करना होता है इस बिजनेस को आप अपनी नौकरी और अन्य बिजनेस करते हुए पार्ट टाइम के रूप में यह बिजनेस शुरु कर सकते है । इस बिजनेस की शुरू करने के लिए शॉप या दुकान की आवश्यकता नही होती इसे आप अपनी घर सेही शुरू कर सकते है साऊंड सिस्टम बिजनेस में हर महिने 10 से 20 हजार रूपये आसानी स ले सकते है ।
4) किराने की दुकान
गांव में किराने की दुकान खोलना एक अच्छा विकल्प माना जाता है। अगर आपके पास पर्याप्त पैसा है तो आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हो इस बिजनेस में आप 50 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपया तक इन्वेस्टमेंट कर सकते है अगर आपके पास बढी इनवेस्टमेंट है तो आप यह बिजनेस बडी लेवल पर करसकते है ।
कोल्ड स्टोरेज एक अच्छा व्यवसाय है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कोल्ड स्टोरेज नहीं होता है, आमतौर पर सब्जियां, फल आसानी से खराब हो जाते हैं। और किसानों को काफी नुकसान होता है। इसके लिए कोल्ड स्टोरेज का व्यवसाय बहुत लाभदायक हो सकता है। शुरुआत में इसमें थोड़ा खर्च आएगा लेकिन रिटर्न बहुत अच्छा है।
6) मुर्गी पालन / पोल्ट्री फार्म मुर्गी पालन
पोल्ट्री फार्म के मुनाफे के लिए लंबे समय तक रुकना नहीं पड़ता इस बिजनेस की खास बात यह है कि किसी विशेष अवसद से शुरू किया जा सकता है । इसका मतलब यह नही की मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्म इनवेस्टमेंट में मेहनत नही करना पड़ता इसमें दिमाग भी चलाना पड़ता है । मेहनत भी करनी पड़ती है । साथ ही कही दावपेच भी आजमाने पड़ते है ।
7) पशुधन की खेती ( Livestock Farming )
Live Stock Farming याने की पशू धन की खेती यह अच्छा और लाभदायक व्यवसाय है । इस व्यवसाय में गाय , भैस , मुर्गी बकरी जैसे पशु का व्यापार करना है । आपको इन पशुओं क कम दाम में खरीदना है । पालन पोषण के बाद थोडी ज्यादा किमत पर बेच देना है । यह छोटे शहर में और गांव में लाभदायक व्यवसाय है । शुरुवात में आपको थोडे बहुत पैसे की जरूरत पड़ेगी लेकिन बाद में आप बहुत मुनाफे कमा सकते हो । तो पहले गांव और नजदीकी शहर में पशु बेचने का काम करे
8 ) दूध केंद्र
गांव के अधिकांश किसान पशुपालन और कृषि से जुडे रहते हैं। प्रत्येक किसान के पास कम से कम एक गाय और एक भैंस होती है। और इसी वजह से मिल्क सेंटर बिजनेस एक अच्छा और प्रॉफिटेबल बिजनेस है । डेयरी फार्मों में दूध की हमेशा मांग रहती है। और इसकी आपूर्ति के लिए ग्रामीण इलाकों से दूध इकट्ठा करती है। दुग्ध केंद्र शुरू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस आपको अपने नजदीकी डेयरी फार्म से संपर्क करना होगा। आपको उनके साथ टाईअप करना होगा, आपके पास कुछ जगह होनी चाहिए । जहा आप दूध की गुणवत्ता और वजन मापने की मशीन रख सकते हैं और आपके पास एक कंप्यूटर या रजिस्टर होना चाहिए जिसमें आप दूध और ग्राहकों की सारी जानकारी लिख सकें, दूध को खराब होने से बचाने के लिए दूध केंद्र को साफ रखना चाहिए। अपने ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखें, समय पर भुगतान करें ताकि सभी आपके मिल्क स्टेशन पर आएं
9 ) कॉस्मेटिक शॉप
कॉस्मेटिक रिलेटेड जैसे ज्वेलरी , बिंदी , और बहुत सारे आयटम होते है । सौंदर्य प्रसाधन के रूप में इस्तमाल करते है । इन सबकी बिक्री करते है । इसके साथ ही आप चाहे तो आर्टिफिशल जैसे ज्वेलरी हो गया मंगलसूत्र हो गया , पायल बिछुआ इन सभी की बिक्री जब आप शुरू करते है । गांव में जहा पर आप दुकान शुरू किया है । वही पर ग्राहक आते है । इन सभी की खरीदारी कहा से कर सकते हो तो इंडिया मार्ट ( India mart.com ) पर आपको सर्च करना है । कॉस्मेटिक आयटम डिलर्स और दूसरा सर्च करना है । आर्टिफिशल ज्वेलरी डिलर्स इसके बाद आपको सारे डिलर्स मिल जायेंगे आपको डायरेक्ट कॉल करनी है । आपके आजूबाजू होलसेलर्स है । तो आप माल का उठाव करे और जब चाहे और सस्ती किंमत पर माल उठाए तो आप indiamart.com पर बात करेंगे और उनसे पता लेकर उनके पास जाकर माल खरीदे बाद में यही आपके जगह आकर माल सप्लाय करेंगे आप इस तरह बिजनेस को 10 से 20 हजार में स्टार्ट कर सकेंगे आप कम से कम रोज 1000 या 2000 रूपये कमा सकते हो
10 ) कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC )
कॉमन सर्विस सेंटर आरंभ करने से पहले आपको यह समझ लेना होगा कि कॉमन सर्विस सेंटर आखिर होता क्या है? दरअसल डिजिटल सेवा को चलाने वाला एक केंद्र कॉमन सर्विस सेंटर कहलाता है। CSC के जरिए जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एडमिट कार्ड, आवेदन फार्म, पेंशन अप्लाई, ITR फाइलिंग, बिजली बिल का भुगतान, ट्रेन/एयरलाइंस टिकट और सरकारी योजनाओं के काम आदि कर सकते हैं। इन सभी ऑनलाईन काम के लिए लोगों को शहर में जाना पड़ता है ,अगर आप गांव में CSC केंद्र खोलते है तो गांव के सभी लोग आपके CS C केंद्र में आएंगे और आपका कारोबार अच्छा चलता रहेगा इस तरह csc सेंटर को सरकार भी काफी बढावा दे रही है ।
11 ) कोचींग संस्था
यह कारोबार सालों तक चलने वाला है । अगर आप कोचींग संस्था खोलते हो तो पढ़ने वाले बच्चो की संख्या कभी कम नहीं होनेवाली है । याने 0 से लेके 10 वी तक पढ़ने वाले बच्चे आराम से मिल जायेंगे 11 वी 12 वी के बच्चे पढ़ने के लिए शहर में जाते है । और वही रहते है । आप 0 से लेकर 12 वी तक कोचींग क्लास खोल सकते है । आप खुद पढ़ाइए और कुछ टिचर भी रखे अगर आपके संस्था में 100 बचे है । छोटे बच्चे 300 से 400फि देंगे। धीरे - धीरे क्लास बढ़ता जाएगा और महीने की रकम भी बढ़ती जाएगी और वही 9 th ,10 th के बच्चे की ट्युशन कि फि 1000 रु . लगता है । 500 से अवरेज पकड़ा जाय तो आप हर महीने 50 हजार रू. का इनकम जनरेट कर सकते हो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें