How to start a beauty parlour business plan ?

How to start a beauty parlour business plan ?
ब्यूटी पार्लर का बिजनेस प्लान कैसे शुरू करें?
How do I advertise beauty Parlour? ,How to attract customers in Parlour?
तो आप जानते हैं कि कुछ भी नया शुरू करने के लिए कितना सारा पैसा चाहिए होता है, हिम्मत चाहिए होती है और यह कितना चैलेंजिंग होता है। इसके लिए कितनी ज्यादा तयारी करनी होती है बिल्कुल, जैसे नए बिज़नेस को शुरू करना। इस टाइम बिज़नेस ओनर के दिमाग में कितने सारे विचार चल रहे होते है, जैसे कौन सी इंडस्ट्री में ज्यादा ग्रोथ मिल सकती है, करेंट मार्केट डिमांड क्या है, कस्टमर्स किस तरह के प्रोडक्ट्स को और सर्विस को डिमांड कर रही है? और जब अपने नॉलेज के बेस पर रिसर्च करके मार्केट को ऑब्जर्व कर के ऐसे सवालों के जवाब ढूंढे जाते हैं तब जो इंडस्ट्री सटिस्फैक्टरी ग्रोथ शो करती है उसे शॉर्टलिस्ट किया जाता है और उसमें बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोचा जाता है। और ऐसी ही एक सटिस्फैक्टरी ग्रोथ शो करने वाली इंडस्ट्री है कॉस्मेटिक इंडस्ट्री, जिसमें लास्ट इयर्स में 60% तक की ग्रोथ देखी गई है। यानी ये लीड इंडस्ट्री में शामिल है और ये सलून और ब्यूटी पार्लर्स इस ग्रोथ में सबसे ज्यादा इनकम देते हैं। ऐसे में अगर आप भी ब्यूटी पार्लर से जुड़ी अच्छी नॉलेज रखते हैं और अपने कस्टमर्स को अच्छी सर्विस प्रोवाइड करा सकते हैं। तो आप भी अपना ब्यूटी पार्लर या सलून ओपन करने के बारे में सोच सकते हैं। आज के इस लेख में हम ब्यूटी पार्लर ओपन करने के बारे में डिटेल में बात लिखने वाले हैं और इसके लिए आपको क्या करना होगा, कौन कौन से स्टेप्स फॉलो करने होंगे, ये तो हम इस लेख में बताने ही वाले हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं ब्यूटी पार्लर बिज़नेस शुरू करने के लिए रिक्वायर्ड स्टेप्स के बारे में।
ब्यूटी पार्लर बिज़नेस मॉडल्स कई तरह के होते हैं, जिनमें से आपको अपने लिए बेस्ट चूज करना है।
How to start a beauty parlour business plan ?
और जानिए - : how to create Email business
1) 1फ़्रेंचाइज़ी मॉडल
जिसमे आपको फ्रेंचाइजी की गाइडलाइन्स और पॉलिसीज को फॉलो करते हुए अपना पार्लर ऑपरेट करने का राइट मिल जाएगा। वैसे ये काफी फेमस मॉडल है क्योंकि इसमें आपको एक वेल डिफाइन्ड बिज़नेस प्रोसेसर मिल जाता है, इन्वेस्टमेंट कम होते हैं और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स भी हुआ करते हैं। इसके अलावा दूसरा मॉडल होता है
2 इन्डिपेन्डेन्ट पार्लर मॉडल,
जिसमें आप बिना किसी की मदद लिए खुद का पार्लर शुरू करेंगे। इसमें आपको चैलेंजेस ज्यादा मिल सकते हैं, जैसे हाइ इन्वेस्ट्मेन्ट्स नॉलेज की कमी और सक्सेस की नो गैरन्टी। लेकिन आपको निराश होने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। अगर आप सही तरीके से रिसर्च करके अपने लिए राइट बिज़नेस मॉडल चूज करेंगे तो आपको सक्सेस मिलने के चान्सेस ज्यादा बनेंगे। इसी लिए जल्दबाजी में डिसिजन नाले आखिर आपके बिज़नेस का मामला है।
2) बिज़नेस टाइप चूज करें
क्या आप जानते हैं कि ब्यूटी पार्लर से लोन भी हो सकते हैं और स्पा भी, क्योंकि ब्यूटी पार्लर ऐसी जगह है जो बहुत तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स ऑफर करता है, जैसे हेयर स्टाइलिंग ,कटिंग कलरिंग, मैनीक्योर, पेडीक्योर, वैक्सीन से लोन, मोस्ट पॉपुलर ब्यूटी पार्लर, बिज़नेस टाइप होता है और ये मेन ( men )और वुमेन्स ( womens ) दोनों के लिए बहुत सारी सर्विसेज ऑफर करता है। तो वैसे मैं आपको बिज़नेस शुरू करने से पहले ही ये क्लियर कर लेना होगा कि आपके लिए कौन सा बिज़नेस टाइप पर्फेक्ट रहेगा? इसीलिए अपने इन्ट्रेस्ट नॉलेज और मार्केट डिमांड के बेस पर डिसिजन ले
3) इन्वेस्टमेन्ट प्लैन क्लिअर होना चाहिए।
अगर एक अच्छा ब्यूटी पार्लर शुरू करना है तो इन्वेस्टमेंट भी अच्छा ही करना होगा। इस सेटअप का कितना कॉस्ट आएगा, ये इन बातों पर डिपेंड करेगा कि आप किस लेवल पर शुरू करना चाहते हैं। कौन से इक्विपमेंट आपको चाहिए होंगे और आपका इनिशियल मार्केटिंग बजट कितना है? ब्यूटी पार्लर शुरू करने के लिए आपको ब्यूटी प्रोडक्ट्स, इक्विपमेंट, ट्रेन ब्यूटिशियन्स, एक रूम या शॉप में इन्वेस्ट करना होगा। अगर आप लो बजट में शुरू करना चाहते हैं तो उस बिज़नेस को आप अपने घर से 40 से ₹50,000 में शुरू कर सकते हैं। ये टोटल ₹1,00,000 तक भी हो सकते हैं। इसलिए आप इसके लिए तैयार रहे। इस फंड के लिए आप अपनी सेविंग्स के अलावा इन्वेस्टर्स और लोन की भी हेल्प ले सकते हैं।
4) लोकेशन डिसाइड करे
आपके पार्लर की लोकेशन आपके बिज़नेस की सक्सेस में बहुत बड़ा रोल प्ले करेगी। इसी लिए ये जरूरी है कि आपके क्लाइंट्स और कस्टमर्स आसानी से आपके पार्लर की लोकेशन तक पहुँच सके। चाहे आप घर से शुरू कर रहे हो या शॉप रेंट लेकर पार्लर शुरू करने वाले हो लोकेशन को सीरियसली लिजियेगा। इस दौरान आप अपने कॉंपिटिटर्स को भी ऑब्जर्व करे। वो कैसा काम कर रहे हैं और कैसी फैसिलिटीज दे रहे हैं? आपको यह पता होना चाहिए। कॉम्पिटिशन को विश्लेषण करके आपको कस्टमर्स टाइप का अंदाजा होगा। उनकी स्पेंडिंग पावर, उनका इन्ट्रेस्ट जैसी बहुत सारी बातें पता चलेंगी, जो आपके बिज़नेस के लिए काफी हेल्पफुल रहेंगी।
5) लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
ब्यूटी पार्लर बिज़नेस के लिए आपको अदर बिज़नेस की तरह रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस भी लेने होंगे जैसे कि ओनरशिप रजिस्ट्रेशन यानी आपका बिज़नेस पी पार्ट्नरशिप प्राइवेट लिमिटेड कंप में से क्या है उसी रजिस्टर करवाना, पैन रजिस्ट्रेशन, शॉप स्टैब्लिशमेंट लाइसेंस, जीएसटी रजिस्ट्रेशन और प्रोफेशनल टैक्स लाइसेंस और आप चाहे तो ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते है।
How to attract customers in Parlour?
अपने पार्लर में आप कौन सी सर्विसेज प्रोवाइड कराने वाले है, इसका क्लिअर मेनू तैयार करें, जिसमें आपकी बेस्ट सर्विसेज बेस्ट प्राइस पर ऑफर की गई हो। इस टाइम आप के लिए अपने कॉंपिटिटर्स की स्टडी बहुत प्रॉफिटेबल रहेगी। और आप उसके अकॉर्डिंग अपने मेनू में सर्विसेज़ का अट्रैक्टिव प्राइस सेट कर सकते हैं। आपको यह याद रखना होगा कि आपका मेनू जितना अट्रैक्टिव होगा, उसमें जीतने, ऑफर्स और बेस्ट सर्विसेज ऑफर की जाएगी। उतना ही ज्यादा कस्टमर्स आपके पार्लर में आना चाहेंगे। इसलिए बेस्ट सर्विस ऑन बेस्ट प्राइस पर फोकस करें, लेकिन अंदर प्राइस ओवर प्राइस होने से बचिए।
7) प्रोडक्ट्स सप्लायर
प्रोडक्स सप्लायर से कनेक्ट करिए ब्यूटी पार्लर में बहुत से रॉ मटेरियल 100 और एक वैनिटी की जरूरत पड़ती है, इसलिए ऐसे सप्लायर चूज करिए जो लो कॉस्ट में हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स ऑफर करते हो। इस टाइम क्वालिटी से कोई कॉम्प्रोमाइज ना करें। वरना आपको शुरुआत में थोड़ा प्रॉफिट भले ही मिल जाए लेकिन बाद में सिर्फ लॉस ही होता जाएगा। अपने गुड क्वालिटी प्रोडक्ट्स अपने क्लाइंट्स को सेल करके भी आप बेनिफिट ले सकते हैं। इसलिए क्लाइंट्स के डिमांड जरूरतों और प्रेफरेंशियल को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट्स को परचेस करे।
8) इक्विपमेंट और प्रोफेशनल्स को चूज करें
अब जो सर्विस प्रोवाइड करा रहे हैं, उनमें यूज़ होने वाले सारे इक्विपमेंट आपके पास होने चाहिए, चाहे वह कोई क्रीम या जेल हो या कोई इक्विपमेंट। उनका अच्छी क्वालिटी का होना बहुत जरूरी है। तभी आप एक लौंग कस्टमर बेस बना पाएंगे। इसी तरह आपको ऐसा स्टाफ हाइअर करना होगा जो प्रोफेशनल हो जो कस्टमर्स को सटिस्फैक्टरी सर्विस दे सके, जैसे ब्यूटिशियन, हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, थेरेपिस्ट मैनेजमेंट स्टाफ जैसे रिसेप्शनिस्ट से लोन मैनेजर और हाउसकीपिंग स्टाफ जैसे क्लीनर , इसके अलावा आपको अपने पार्लर का फेर भी प्रोफेशनल बनाना चाहिए। अगर आप घर से शुरुआत कर रहे है या स्मॉल लेवल पर शुरू कर रहे हैं तो शुरुआत में ये सारे काम आप अकेले भी कर सकते हैं। और ग्रोथ होने के साथ साथ स्टाफ हाइअर कर सकते हैं। आगे आता है स्टेप नंबर नाइन,
How do I advertise beauty Parlour?
9) मार्केटिंग, एडवर्टाइजिंग और ब्रांडिंग
मार्केटिंग, एडवर्टाइजिंग और ब्रांडिंग के लिए स्ट्रैटिजी बनाईये अगर ब्यूटी पार्लर रिलेटेड सारी तैयारियां हो चुकी है, लेकिन अभी तक आपने मार्केटिंग के बारे में कुछ भी नहीं सोचा है तो ये आपने ठीक नहीं किया क्योंकि आपके मार्केटिंग प्रयास कस्टमर्स को इन्फ्लुयेन्स करते हैं और उसी के बेस पर क्लाइंट्स पहली बार आपके पार्लर तक पहुंचने का इरादा बनाते हैं। इसलिए मार्केटिंग आपकी टॉप प्रायोरिटी ज़ में होनी चाहिए और इसके लिए आप यूनीक पार्लर नेम रख सकते हैं। अपने ऑनलाइन प्रेजेंस के लिए वेबसाइट बना सकते हैं। अपनी सर्विस को प्रोमोट करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तमाल कर सकते है
10 ) मार्केटिंग एडवर्टाइजिंग और ब्रॉडिग
अगर ब्युटी पार्लर की सभी काम पुरा हो चुका है। मार्केटिंग के बारे में सोचना भी हैI क्योंकि आपकी मार्केटिंग से कस्टमर को प्रभावित करते है । और उसी क्षेत्र क्लाएंट आपके पार्लर तक पहुंचने की इरादा करते है। इसलिए आपकी मार्केटिंग टॉप प्राइवेसी होनी चाहिए और आपके पार्लर का नाम युनिक होनी चाहिए । अपने ऑनलाईन प्रस्तुतियों के लिए वेबसाइट बना सकते है। अपने सर्विसेस के . प्रमोट करने के लिए सोशल मिडिया का उपयोग कर सकते है। और डिस्काउंट के जरिए नए क्लाएंट को प्रभावित कर सकते हो इस बिजनेस में सोच समझकर आइये । क्योंकि बिजनेस में प्रतियोगी हर जगह है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें